IPL 2025 के इस सीज़न में MS Dhoni के retirement को लेकर अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रहीं। Chennai Super Kings (CSK) के iconic कप्तान MS Dhoni हाल ही में Chandigarh पहुंचे अपने टीम के साथ Punjab Kings के खिलाफ आने वाले मुकाबले के लिए। लेकिन उनके आने से ज्यादा buzz उनके future plans को लेकर मच गया है।
हाल ही में Rajasthan Royals से मिली 25-run की हार के बाद CSK की हालत थोड़ी shaky दिख रही है। टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और points table में 9वें नंबर पर जा पहुंची है। Dhoni भले ही अभी भी टीम के core का हिस्सा हैं, लेकिन lower-order में उनकी batting का असर कुछ खास नजर नहीं आ रहा।
MS Dhoni arrived in Chandigarh for match against PBKS
pic.twitter.com/oyzUXopsPQ — Karanvir Singh (@Karan_vs09) April 6, 2025
इसी बीच एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा जिसमें Dhoni की wife Sakshi Dhoni अपनी बेटी से ‘last match’ कहते हुए नजर आईं। Fans का मानना है कि ये इशारा शायद Dhoni के आखिरी IPL सीज़न की तरफ था।
लेकिन suspense तब और गहराया जब CSK के head coach Stephen Fleming ने press conference में इस मुद्दे पर कुछ भी साफ कहने से इनकार कर दिया।
“No, that’s not my role to put an end to it. I have no idea. I’m just enjoying working with him. He’s still going strong. I don’t even ask these days. You guys are the ones that ask (about retirement),” – Stephen Fleming
लेकिन खुद Captain Cool ने हाल ही में Raj Shamani के podcast में अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी वो IPL खेल रहे हैं और हर साल अपना निर्णय body के हिसाब से लेते हैं।
“No, not right now. I am still playing the IPL. I have kept it very simple, I take it one year at a time, I am 43, by the time IPL 2025 finishes, I will be 44, so after that I have 10 months to decide if I would play or not. But it is not me deciding, it is my body that decides. So, one year at a time, we will see after that.” – MS Dhoni
CSK की हार और Dhoni के भविष्य को लेकर हो रही चर्चाएं इस सीज़न को और भी दिलचस्प बना रही हैं। Fans अब eagerly इंतजार कर रहे हैं कि Dhoni क्या बड़ा फैसला लेंगे या एक और साल मैदान में जलवा बिखेरेंगे।